बाइबल भविष्य किताब है जो मसीह की साक्षी देती है। परमेश्वर की अनेक साक्षियों में से मलिकिसिदक दृष्टान्त में छिपाया है जिस के द्वारा हम द्वितीय मसीह अर्थात् आन सांग होंग को पहचानें।
उत्सुकता से आशा करता है कि आप मलिकिसिदक की रीति के द्वारा सही तरह से महसूस कर लें कि आन सांग होंग क्यों परमेश्वर है और किस कारण से चर्च ऑफ गॉड ने आन सांग होंग को उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण किया है, और आप उद्धार की पंक्ति में भागी हो।
1920 ई. पू. में शालेम का राजा मलिकिसिदक अनूठा याजक था जिस ने रोटी और दाखमधु से इब्राहीम को आशीष दी और जिसके पास न माता, न पिता, न वंशवाली है। बाइबल भविष्यवाणी करती है कि भविष्य में आने वाला द्वितीय मसीह मलिकिसिदक की रीति के अनुसार आना है। यानी अगर वह द्वितीय मसीह हो तो अवश्य ही मलिकिसिदक की रीति के अनुसार आना चाहिए। दूसरे शब्द में पृथ्वी पर बहुत से लोगों में से जो दावा कर रहे हैं कि मैं ही मसीह हूं, एक जन जिसे हमें ग्रहण करना है वही मलिकिसिदक रीति पर आता है।
सर्वत्र केवल आन सांग होंग के अलावा कोई नहीं जो मलिकिसिदक रीति पर आया। इसलिए चर्च ऑफ गॉड संत बाइबल की भविष्यवाणी के अनुसार मलिकिसिदक रीति पर आया आन सांग होंग पर परमेश्वर के रूप में विश्वास करता है।
आन सांग होंग जिस पर चर्च ऑफ गॉड के संत विश्वास करते हैं क्या वह मलिकिसिदक रीति के अनुसार आया द्वितीय मसीह है?
मलिकिसिदक का मूल
बाइबल भविष्य किताब है जो मसीह की साक्षी देती है। परमेश्वर की अनेक साक्षियों में से मलिकिसिदक दृष्टान्त में छिपाया है जिस के द्वारा हम द्वितीय मसीह अर्थात् आन सांग होंग को पहचानें।
उत्सुकता से आशा करता है कि आप मलिकिसिदक की रीति के द्वारा सही तरह से महसूस कर लें कि आन सांग होंग क्यों परमेश्वर है और किस कारण से चर्च ऑफ गॉड ने आन सांग होंग को उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण किया है, और आप उद्धार की पंक्ति में भागी हो।
1920 ई. पू. में शालेम का राजा मलिकिसिदक अनूठा याजक था जिस ने रोटी और दाखमधु से इब्राहीम को आशीष दी और जिसके पास न माता, न पिता, न वंशवाली है। बाइबल भविष्यवाणी करती है कि भविष्य में आने वाला द्वितीय मसीह मलिकिसिदक की रीति के अनुसार आना है। यानी अगर वह द्वितीय मसीह हो तो अवश्य ही मलिकिसिदक की रीति के अनुसार आना चाहिए। दूसरे शब्द में पृथ्वी पर बहुत से लोगों में से जो दावा कर रहे हैं कि मैं ही मसीह हूं, एक जन जिसे हमें ग्रहण करना है वही मलिकिसिदक रीति पर आता है।
सर्वत्र केवल आन सांग होंग के अलावा कोई नहीं जो मलिकिसिदक रीति पर आया। इसलिए चर्च ऑफ गॉड संत बाइबल की भविष्यवाणी के अनुसार मलिकिसिदक रीति पर आया आन सांग होंग पर परमेश्वर के रूप में विश्वास करता है।
तब मलिकिसिदक रीति क्या है? क्यों परमेश्वर ने कहा कि मलिकिसिदक रीति के अनुसार आने वाला ही मसीह है?
आन सांग होंग जिस पर चर्च ऑफ गॉड के संत विश्वास करते हैं क्या वह मलिकिसिदक रीति के अनुसार आया द्वितीय मसीह है?
मलिकिसिदक का मूल
आइए हम मलिकिसिदक की असलियत के बारे में जानें।
मत 26:26-28 जब वे भोजन कर रहे थे, यीशु ने रोटी ली और आशिष मांगकर तोड़ी और चेलों को देकर कहा, "लो, खाओ; यह मेरी देह है।" फिर उसने प्याला लेकर धन्यवाद दिया और उन्हें देते हुए कहा, "तुम सब इसमें से पियो, क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लहू है जो बहुत लोगों के निमित्त पापों की क्षमा के लिए बहाया जाने को है।"
नये नियम में यीशु ने फसह की रोटी और दाखमधु से आशीष दी। पुराने नियम में शारीरिक मलिकिसिदक इब्राहीम को रोटी और दाखमधु से शारीरिक आशीष दी, आत्मिक मलिकिसिदक यीशु की रोटी और दाखमधु से अनन्त जीवन की आशीष दी। इसलिए मलिकिसिदक यीशु को दर्शाता है।
इब्र 5:8-10 पुत्र होने पर भी... परमेश्वर की ओर से मलिकिसिदक की रीति पर महायाजक नियुक्त किया गया।
इस वचन के द्वारा हम आसानी से जान सकते हैं कि यीशु मलिकिसिदक है।
मलिकिसिदक के बारे में व्याख्या
परन्तु प्रेरित पौलुस ने कहा कि मलिकिसिदक की व्याख्या करना मुश्किल है। हम इसी कारण को नीची आयत से खोज सकेंगे।
इब्र 7:1-4 यही मलिकिसिदक... इसका न कोई पिता, न माता, और न कोई वंशावली है। इसके दिनों का न जीवन का अन्त, परन्तु परमेश्वर के पुत्र सदृश ठहर कर यह सदा के लिए याजक बना रहता है।
1) न पिता न माता है। ... बाइबल विश्वासी को माता पिता के रूप में मानती है।(मत 12:50) यह वचन दर्शाता है कि वह अविश्वासी घर में पैदा होगा। लेकिन प्रथम यीशु का पिता माता, युसूफ मरियम विश्वासी थे। वह विश्वासी घर में पैदा हुआ था।
2) न वंशावली है। ... बाइबल की वंशावली इस्राएल के 12 गोत्र है। यह वचन कि वंशावली नहीं है मतलब रखता है कि उसे गैरयहूदियों में पैदा होना है। लेकिन यीशु के पास यहूदा गोत्र की वंशावली थी।(मत 1:1)
ये ही उस समय मलिकिसिदक को समझने के लिए मुश्किल बातें थीं।
मलिकिसिदक की भविष्यवाणी द्वारा आया द्वितीय यीशु आन सांग होंग।
इसलिए बाइबल कहती है कि इब्रानियों अध्याय 7 में मलिकिसिदक की परिस्थितियों को संतुष्ट करने के लिए दूसरी बार आना अनिवार्य है।
इब्र 9:28 दूसरी बार प्रकट होगा। पाप उठाने के लिए नहीं, परन्तु उनके उद्धार के लिए जो उत्सुकता से उसके आने की प्रतीक्षा करते हैं।
और दूसरी बार आने वाला यीशु को नीचे मलिकिसिदक की भविष्यवाणियों के अनुसार आना चाहिए।
1) मलिकिसिदक की रीति के अनुसार रोटी और दाखमधु से अनन्त जीवन की आशीष देना चाहिए।
2) कहा, ‘न पिता न माता है।’, इसलिए अविश्वासी घर में पैदा होना है।
3) ‘न वशांवाली है’ इस भविष्यवाणी के अनुसार गैरयहूदी रूप में आना है।
4) ‘न जीवन का शुरू और न अन्त है।’, इसलिए वह अवश्य ही परमेश्वर है।
जिसने इन सभी भविष्यवाणियों को पूरा किया वह महोदय आन सांग होंग है।
बाइबल हर कहीं यह तथ्य बताती है कि आन सांग होंग दूसरी बार आने वाला मसीह है, तो कैसे हम इसे विश्वास न करेंगे! चर्च ऑफ गॉड के संतों को अटल विश्वास है कि मलिकिसिदक रीति के अनुसार आया दूसरी बार आने वाला मसीह आन सांग होंग उद्धारकर्ता है। परमेश्वर का वचन, बाइबल इसकी साक्षी देती है।
यश 25:6 सेनाओं का यहोवा इस पर्वत पर समस्त जातियों के लिए एक विशाल भोज का प्रबन्ध करेगा; इस भोज में पुरानी मदिरा, उत्तम से उत्तम चिकना भोजन तथा निथरी हुई पुरानी मदिरा होगी।...वह मृत्यु को सदा के लिए निगल लेगा... उस दिन इस प्रकार कहा जाएगा, "देखो, यह हमारा परमेश्वर हे जिसकी बाट हम जोहते आए है कि वह हमारा उद्धार करे।
उस न्याय के दिन आने से पहले हमें दूसरी बार आने वाला यीशु आन सांग होंग को ग्रहण करना है जो मलिकिसिदक रीति की भविष्यवाणी पूरी करता है। आन सांग होंग ने फसह की रोटी और दाखमधु से हमें अनन्त जीवन की आशीष दी। इसलिए आन सांग होंग हमारा उद्धारकर्ता है।
अगरचे कोई महान आश्चर्यकर्म या सामर्थ्य दिखाता हो, मलिकिसिदक रीति के अनुसार न आता तो वह दूसरी बार आने वाला मसीह न हो सकता। चाहे वह दु्र्बल रूप और कुरूप में आया हो, वह मलिकिसिदक रीति के अनुसार आता तो हमें उसे दूसरी बार आने वाला मसीह के रूप में विश्वास करके ग्रहण करना चाहिए। क्योंकि वही हमारी आत्माओं को बचाने वाला परमेश्वर है।