पहला पन्ना » हमारा परिचय » नई यरूशलेम मंदिर
"उस समय यरूशलेम से बहता हुआ जल फूट निकलेगा उसकी एक शाखा पूरब के ताल और दूसरी पच्छिम के समुद्र की ओर बहेगी और धूप के दिनों में और जाड़े के दिनों में भी बराबर बहती रहेंगी।" (जक14:8)
"ऊपर की यरूशलेम स्वतंत्र है, और वह हमारी माता है।"(गल 4:26)
यरूशलेम जो जीवन के जल का स्रोत हैं, माता परमेश्वर हैं जो जीवन के वचन से मानव जाति को अनन्त जीवन की आशीष देती हैं।
नई यरूशलेम मंदिर वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड का केंद्रीय चर्च है जहां माता परमेश्वर जो जीवन के जल से मानव जाति को बचाने के लिए शरीर में होकर इस पृथ्वी पर आई हैं, वास करती हैं।
विदेशी सदस्यों के लिए आवास
"उस समय यरूशलेम यहोवा का सिंहासन कहलाएगा और सब जातियां उसी यरूशलेम में मेरे नाम के निमित्त इकट्ठी हुआ करेंगी...."(यिर्म 3:17)
बाइबल की इस भविष्यवाणी के अनुसार कि सब जातियों के लोग यरूशलेम में इकट्ठे होंगे, विदेशी सदस्य स्वर्गीय यरूशलेम माता की गोद में कबूतरों के समान उड़कर आते हैं।
हर साल लगभग 1,000 विदेशी सदस्य कोरिया में मुलाकात करते हैं। 150 देशों के सदस्यों को जो भिन्न संस्कृति और जलवायु वाले स्थानों में रहते हैं, उचित आराम और सुविधाएं प्रदान करने के लिए सुन्दर आवास तैयार किए गए हैं।