1948 ईसवी से दूसरी बार आने वाले मसीह आन सांग होंग ने जीवन के सत्य का पुनर्निर्माण किया.
आन सांग होंग ने जो पृथ्वी के पूर्व के छोर के देश, कोरिया में आए थे, अंजीर के वृक्ष की भविष्यवाणी के अनुसार, 1948 ईसवी से नई वाचा के सत्य का पुनर्निर्माण करना शुरू किया, जिससे चर्च ऑफ गॉड का जन्म हुआ हैं.

विश्वभर के लगभग 175 देशों के 20 लाख सदस्य माता परमेश्वर के प्रेम को व्यवहार में ला रहे हैं.
चर्च ऑफ गॉड जो नई वाचा का फसह का पर्व मनाता है और माता परमेश्वर के प्रेम को व्यवहार में लाता है, इतनी तीव्रता से विकसित हुआ है कि सिर्फ आधी सदी के भीतर पूरे विश्व के 175 देशों में 2500 स्थानीय चर्च स्थापित किए गए हैं.
