चर्च ऑफ गॉड के नौकरी करनेवाले युवा सदस्यों का स्वयंसेवा–दल दुनिया भर में स्वयंसेवा के द्वारा बाइबल की शिक्षा “ज्योति और नमक बनो” को अभ्यास में लाने, और दुनिया के हर कोने में माता का प्रेम पहुंचाने के लिए शुरू किया गया। 15 अक्टूबर में, कोरिया और विदेशी के 6,100 नौकरी करनेवाले युवा सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के स्वयंसेवा कार्य किए हैं जैसे कि पर्यावरण सफाई अभियान, किसानों की मदद, अकेले रहने वाले बुजुर्गों की मदद इत्यादि।