ⓒ 2012 WATV
सितंबर, शरद ऋतु की शुरूवात का समय आ गया है। अपने क्षेत्रों को साफ रखने के लिए और आने वाले पर्व की दोनों शारीरिक और आत्मिक रूप में तैयारी करने के लिए चर्च ऑफ गॉड के सदस्य कोरिया के विभिन्न भागों में पर्यावरण सफाई के कार्य में अपने प्रयास डालते हैं।
2 सितंबर को, नई यरूशलेम मंदिर और सोसन चर्च और बीसान चर्च ने सफाई की; 3 सितंबर को सूवोन में यंगटोंग चर्च ने, और 9 सितंबर को सियोल में गांगडोंग चर्च ने, और इन्छन– नामसेयो संस्था ने उनके क्षेत्रों की सफाई की।
ⓒ 2012 WATV