23 जुलाई 2017, कोरिया में पढ़ाई करने वाले विदेशी छात्रों को माता के प्रेम के साथ प्रोत्साहन का संदेश देने और आज से कल को बेहतर बनाने में उनकी मदद करने के लिए नई यरूशलेम फानग्यो मन्दिर में विदेशी छात्रों के लिए “हमारी माता” सेमिनार 2017 आयोजित किया गया।
16 जुलाई को नई यरूशलेम फानग्यो मंदिर में “ग्रीष्मकालीन किशोर चरित्र निर्माण प्रशिक्षण 2017” आयोजित किया गया। इस बार चरित्र निर्माण प्रशिक्षण माता के द्वारा संचालित किया गया और वह बाइबल पर आधारित प्रशिक्षण था। इसमें ग्यंगी प्रांत के मिडिल और हाई स्कूल के छात्रों, पुरोहित कर्मचारियों और विद्यार्थी विभाग के शिक्षकों सहित लगभग 2,500 सदस्यों ने भाग लिया।
25 मई को यीशु के स्वर्गारोहण को स्मरण रखने के लिए दुनिया भर के चर्च ऑफ गॉड में स्वर्गारोहण के दिन की पवित्र सभा आयोजित की गई। उस दिन से 10 दिन बाद 4 जून को पिन्तेकुस्त के दिन की पवित्र सभा आयोजित की गई।
कोरिया को संसार से जोड़नेवाले “प्रवेशद्वार के शहर,” यानी इनचान में सत्य की ज्योति चमकानेवाली एक और संस्था स्थापित हो गई है। वह इनचान में गानसक चर्च है जो इनचान के केंद्र यानी नामदोंग–गु में स्थापित किया गया है, जहां इनचान नगर–निगम का कार्यालय और कला केंद्र स्थित है।
10 अप्रैल की शाम(पवित्र कैलेंडर के पहले महीने का चौदहवां दिन) को यीशु की आज्ञा और बाइबल के वचन के अनुसार, दुनिया भर के चर्च ऑफ गॉड में फसह के पर्व की पवित्र सभा आयोजित की गई। पूरे विश्व में सदस्यों ने जिन्होंने पिछले वर्ष के आरम्भ से शुरू हुए 7 अरब लोगों को प्रचार करने के आंदोलन के उत्साह के बीच बहुत लोगों के साथ उद्धार की आशीष बांटने के लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ संदेशवाहक का कार्य किया था, खुशी और धन्यवाद के साथ जीवन का पर्व मनाया। फसह के पर्व के अगले दिन(11 अप्रैल) और रविवार(16 अप्रैल) को अखमीरी रोटी का पर्व और पुनरुत्थान का दिन भी पर्वों की विधि के अनुसार पवित्रता से मनाए गए।
22 मार्च को पवित्र कैलेंडर के नववर्ष के पहले दिन(28 मार्च) के आने से एक सप्ताह पहले, महासभा 2017 पवित्र आत्मा की उपस्थिति में नई यरूशलेम फानग्यो मंदिर में आयोजित की गई। इस बार महासभा में पिछले वर्ष 2016 के सुसमाचार के कार्य के परिणाम की रिपोर्ट पेश की गई जिसने 7 अरब लोगों को प्रचार करने के आंदोलन के उत्साह में अभूतपूर्व रूप से बहुतायत से फल पैदा किए थे, और वर्ष 2017 के लिए योजना भी बनाई गई।
12 मार्च को जब वसंत की गुनगुनाती धूप के तहत हरे पौधों की कलियां खिल रही थीं, तब ओकछन गो एन्ड कम प्रशिक्षण संस्थान में 12वीं विदेशी भाषा बाइबल प्रचार प्रतियोगिता आयोजित थी और वहां हर प्रकार की विदेशी भाषाएं बोलने वाले सदस्यों की आवाज बिना रुके सुनाई दी। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्रों, नौकरी करने वाले सदस्यों और कोरियाई पुरोहित कर्मचारियों समेत कुल 5,000 सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने विदेशों में प्रचार करने की आशा रखते हुए विदेशी भाषाओं में बात करने के लिए खुद को तैयार किया था।
7 मार्च को कोरिया के उत्तरी प्रांत ग्यंगगी में तीन नए मन्दिरों के उद्घाटन के लिए आराधनाएं आयोजित की गर्इं। ये नए मन्दिर पाजु मुनसान चर्च(मुनसान–उप में), यनछन चर्च(यनछन–गुन में) और पोछन चर्च(सोहल–उप में) हैं। उन भाई–बहनों ने जो दूर–दूर के क्षेत्रों में जैसे कि पाजु, पोछन, दोंगदुछन और छलवन में जाकर आराधना मनाते हुए अपने क्षेत्रों में चर्च के स्थापित होने की आशा करते थे, खुशी भरे चेहरों के साथ उद्घाटन की आराधना में भाग लिया।
चर्च ऑफ गॉड के विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए जो आराधना नए सत्र के आरंभ अवसर पर आयोजित होती है, एक वार्षिक कार्यक्रम बन गया है। इस वर्ष 5 मार्च को देश भर में विश्वविद्यालय के छात्रों, पुरोहित कर्मचारियों और युवा सदस्यों के शिक्षकों सहित 4,000 से अधिक सदस्यों ने नई यरूशलेम फानग्यो मंदिर में आयोजित आराधना में भाग लिया।
विर्ष 2016 में सात अरब लोगों को प्रचार करने का आंदोलन शुरू हुआ, और इस नए वर्ष 2017 में आकर उसका उत्साह और भी अधिक गर्म होता जा रहा है। उसके साथ कदम–से–कदम मिलाते हुए एक–एक करके उन मन्दिरों का निर्माण किया जा रहा है जो और अधिक भाइयों और बहनों को समाने की क्षमता रखते हैं। 30 जनवरी से तीन दिनों तक यंगनाम प्रांत के 5 चर्चों में, नए मन्दिरों के उद्घाटनों के लिए आराधनाएं आयोजित की गईं।