पिन्तेकुस्त के दिन की प्रार्थना अवधि के दौरान कोरिया के राजधानी क्षेत्र में 6 नए मन्दिरों के उद्घाटनों के लिए आराधनाएं हुईं।
14 मई, स्वर्गारोहण के दिन की आराधना के बाद सदस्यों ने जिन्होंने 10 दिनों तक परमेश्वर से पवित्र आत्मा मांगा उल्लास और उमंग से भरकर पिन्तेकुस्त का दिन मनाया।
62वें विदेशी मुलाकाती दल में उत्तर अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया के 16 देशों में 95 स्थानीय चर्चों के 211 सदस्य शामिल हुए थे, और दूर देशों से बादल के समान, कबूतरों के समान अपने घोंसले की ओर उड़े चले आए।
वर्ष 2015 के तीन बार के सात पर्व 3 अप्रैल(पवित्र कैलेंडर के अनुसार पहले महीने का चौदहवां दिन) को फसह के पर्व की पवित्र सभा से शुरू हुए।
पवित्र वर्ष के अनुसार वर्ष 2015 के प्रथम दिन के 3 दिन पहले, 18 मार्च को महासभा ओकछन गो एन्ड कम प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई, जहां वसंत की स्फूर्ति का आभास बना रहता है।
जनवरी से फरवरी तक कोरिया के इनचान, ग्यंगि, ग्यंनाम, ग्यंबुक इत्यादि में 10 नए मन्दिरों के उद्घाटनों के लिए आराधनाएं आयोजित होने के बाद, मार्च में ग्यंगि प्रांत के 6 चर्चों ने अपने नए मन्दिरों के उद्घाटनों के लिए आराधनाएं आयोजित कीं।
1 मार्च को लगभग 3,000 छात्रों ने आराधना में हिस्सा लिया और परमेश्वर के वचनों को सुना और विभिन्न शिक्षण कार्यक्रमों में भी भाग लिया। इसके द्वारा, उन्होंने कैंपस के जीवन में, जो नए सिरे से शुरू हुआ, पहला कदम रखा।
जैसे ही वर्ष 2015 शुरू हुआ, नए मन्दिरों के उद्घाटन के लिए आराधनाओं का लगातार आयोजन किया गया। जनवरी के अन्त से लेकर फरवरी के अन्त तक, यानी एक महीने में 10 नए मंदिर परमेश्वर को समर्पित किए गए हैं, और अब भी 30 और नए मन्दिर उद्घाटन के लिए तैयार हैं।
नववर्ष 2015 का स्वागत करते हुए देश भर के सभी चर्च ऑफ गॉड में “2015 का शीतकालीन छात्र शिविर” का आयोजन किया गया। नए छात्रों ने शिविर में ताजगी और उत्साह भर दिया।
चर्च ऑफ गॉड ने जो गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में छात्र शिविर का आयोजन करके माध्यमिक और उच्च विद्यालय के छात्रों को अच्छे व्यक्तित्व और स्थिर मानसिकता का निर्माण करने में मदद करता है, पहली बार “प्राथमिक स्कूल के छात्रों का शीतकालीन छुट्टी शिविर” आयोजित किया।