
ⓒ 2015 WATV
नववर्ष 2015 का स्वागत करते हुए देश भर के सभी चर्च ऑफ गॉड में “2015 का शीतकालीन छात्र शिविर” का आयोजन किया गया। माध्यमिक और उच्च विद्यालय के छात्रों की लंबी छुट्टियों के अवसर पर यह वर्ष में दो बार(शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन छात्र शिविर) आयोजित किया जाता है। खासकर इस शीतकालीन छात्र शिविर में माध्यमिक विद्यालय में नया प्रवेश लेने वाले छात्र–छात्राओं ने भाग लिया। इससे माहौल ताजगी भरा था। ओरिएंटेशन में नए छात्रों से छात्र विभाग की गतिविधियों का परिचय कराया गया, और मनोरंजनों के द्वारा उन्हें सीनियर्स से अच्छे संबंध बनाने में और नए माहौल को अपने अनुकूल बनाने में मदद मिली। नए छात्रों ने शिविर में ताजगी और उत्साह भर दिया।
शिविर में बाइबल शिक्षण, चरित्र निर्माण शिक्षण, कार्यक्षेत्र अनुभव, और स्वयंसेवा कार्यक्रम थे। बाइबल शिक्षण ने पढ़ाई से थके–हारे छात्रों के मन को परमेश्वर के वचन से शांत किया। पुरोहित कर्मचारियों और शिक्षकों ने छात्रों को अधिक सुव्यवस्थित ढंग से बाइबल की शिक्षा दी ताकि वे सच्चे विश्वासियों के रूप में सही विश्वास रखकर संसार के नमक और ज्योति की भूमिका निभा सकें।
चरित्र निर्माण शिक्षण ने छात्रों की नाजुक और संवेदनशील भावनाओं को सही दिशा प्रदान की। छात्रों को सीख देने के लिए चर्च के अतिरिक्त सरकारी कार्यालय या समाज के हर क्षेत्र से प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया। छात्रों और उनके माता–पिताओं में सहानुभूति की भावना विकसित होने के लिए इस शिक्षण में छात्रों के माता–पिता भी शामिल हुए। आज दुर्घटनाएं अक्सर होती हैं, इसलिए छात्रों में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। छात्रों ने कार्डियोपल्मनरी रेस्यूसीटेशन(सीपीआर), अग्निशामक यंत्र चलाने का तरीका इत्यादि दुर्घटनाओं से बचने के तौर–तरीके सीखे।
ऊर्जावान छात्रों को जो कार्यक्रम सबसे ज्यादा भाता है, वह अनुभव शिक्षण है। वे अपने दोस्तों के साथ भाग ले सकते हैं, इसलिए यह अधिक लोकप्रिय होता है। एक–दूसरे का सहयोग करने की क्षमता बढ़ाने के लिए रसोई प्रतियोगिता और एथलेटिक प्रतियोगिता आयोजित की गई, और उनकी सृजनशीलता बढ़ाने के लिए कागज व चिकनी मिट्टी हस्तशिल्प इत्यादि ऐसे विभिन्न कार्यक्रम तैयार किए गए, जो छात्रों के व्यक्तित्व का विकास करने में लाभकर हैं। उन्होंने ऐतिहासिक स्थल, संग्रहालय, विज्ञान संग्रहालय और ऑब्जर्वेटरी का भ्रमण किया और वह ज्ञान सीखे जिनका उन्होंने केवल पाठ्यपुस्तकों के द्वारा ही अध्ययन किया था। और उन्होंने पर्यावरण सफाई अभियान, नर्सिंग होम का दौरा, कोयले की ईंटों का वितरण आदि स्वयंसेवा गतिविधियों में भाग लेकर खूब पसीने बहाए और लोगों के साथ परमेश्वर का प्रेम बांटा।
इस बार बहुत से ऐसे कुछ कार्यक्रम भी थे जिनकी छात्रों ने स्वयं योजना बनाई और पूरा संचालन किया, जैसे कि बाइबल सेमीनार, बाइबल विचार–गोष्ठी, परिवारजनों व दोस्तों के साथ प्रदर्शन समारोह इत्यादि। छात्रों ने उन विषयों का प्रचार किया जो उन्होंने शिविर के दौरान बाइबल सेमीनार या बाइबल विचार–गोष्ठी के द्वारा सीखे थे, और प्रदर्शन समारोह का आयोजन करके नाटक, गीत आदि में अपनी छुपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने परिवारजनों व दोस्तों के मन को बहलाया और प्रभावित किया।
इस सर्दी में ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने को विवश हो जाते हैं, लेकिन वे छात्र जिन्होंने शिविर में भाग लिया, दूसरे किसी भी समय की तुलना में कहीं ज्यादा व्यस्त रहे। छात्रों ने शिविर की यादों की गर्माहट के साथ सर्दियां बिताईं, और वे अब नई शक्ति पाकर नए सत्र की तैयारी कर रहे हैं।

ⓒ 2015 WATV