
ⓒ 2015 WATV
राष्ट्रपति का प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने के बाद, चर्च ऑफ गॉड वल्र्ड मिशन सोसाइटी ने 4 जून को कोरिया के जन सुरक्षा मंत्री से एक और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। कोरिया के जन सुरक्षा मंत्रालय ने बताया, “यह पुरस्कार चर्च ऑफ गॉड को इसलिए दिया गया क्योंकि जब अगस्त 2014 में भारी बारिश हुई थी, तब चर्च ऑफ गॉड ने बुसान में गुमजंग–गु, दोंगरे–गु और गिजांग–गुन में बाढ़ राहत कार्य के लिए बहुत योगदान दिया था।”
पिछले साल 25 अगस्त को रिकॉर्ड तोड़ने वाली बारिश हुई थी, और इसके कारण बुसान को काफी क्षति पहुंची थी। सड़कें मिट्टी और रेत से ढकी हुई थीं, और पानी दुकानों व घरों के अन्दर भी घुस गया। बारिश होने के अगले दिन यानी 26 तारीख से शुरू करके 3 सितंबर तक बुसान के लगभग कुल 2,900 सदस्यों ने बाढ़ राहत कार्य में स्वेच्छा से अपने आपको समर्पित किया। उन्होंने मिट्टी को हटाया और बाढ़ पीड़ितों के घरेलू सामानों को पानी से धोने, झाड़ू–पोंछा लगाने और गंदगी को साफ करने में मदद की। सदस्यों ने नागरिक सेवा केंद्र को बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्रियों का दान किया और अपने पड़ोसियों के दर्द को साझा किया।
यह पुरस्कार गिजांग–गुन में स्वयंसेवा केंद्र की सिफारिश पर प्रदान किया गया जिसने सदस्यों की कड़ी मेहनत को ध्यान से देखा था। गिजांग–गुन के स्वयंसेवा केंद्र के प्रमुख जंग दक सुक ने कहा, “यह देखना काफी प्रभावशाली था कि सदस्यों ने न केवल बाढ़ राहत का कार्य किया, बल्कि साथ ही वे पीड़ितों को किसी भी बात की असुविधा न होने के लिए स्वयं अपना खाना लेकर आए। मैं उनकी ईमानदार स्वयंसेवाओं की सराहना करता हूं।”
कोरिया के दक्षिण–पूर्व छोर पर जब बुसान प्रदेश के सदस्य बाढ़ राहत का कार्य करने के लिए पसीना बहा रहे थे, तब कोरिया के दक्षिण–पश्चिम छोर पर जननाम प्रदेश के सदस्य सिवोल नौका दुर्घटना के पीड़ित परिवारों और बचाव कर्मियों को मुफ्त भोजन प्रदान करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे थे। पूरे संसार के सदस्यों ने एलोहीम परमेश्वर की शिक्षाओं पर चलाते हुए अपने पड़ोसियों के दर्द को अपने दर्द के रूप में माना और उनकी मदद करने के लिए भरसक प्रयास किए। इसके परिणाम में चर्च ऑफ गॉड विभिन्न देशों की सरकारों और स्थानीय नगर निगमों से और विभिन्न संघों और संगठनों से लगातार पुरस्कार प्राप्त कर रहा है।