
ⓒ 2014 WATV
ग्रीष्म–अवकाश के साथ ‘2014 का ग्रीष्मकालीन छात्र शिविर’ शुरू हो गया। चर्च ऑफ गॉड के छात्रों को छात्र शिविर से इतना ज्यादा लगाव होता है कि छात्र शिविर ‘अवकाश का फूल’ कहलाता है। यह भारी पढ़ाई में थके छात्रों को उत्साहित करने और सही विश्वास रखने और अच्छे चरित्र का निर्माण करने में मदद करने के लिए आयोजित किया गया। छात्रों के माता–पिता भी इसका स्वागत करते हैं, क्योंकि अवकाश के दौरान छात्रों के जीवन की लय टूट जाती है, लेकिन वे इस दौरान शिविर के कार्यक्रम के अनुरूप योजना बनाते हैं और इससे वे स्वस्थ और फलप्रद ढंग से अवकाश बिता सकते हैं।
सब चर्च ऑफ गॉड ने छात्रों के लिए तैयार किए गए कार्यक्रमों के तहत छात्र शिविर संचालित किया। मुख्य कार्यक्रम बाइबल शिक्षण, चरित्र शिक्षण, अनुभव और स्वयंसेवा कार्य थे।
बाइबल शिक्षण कार्यक्रम पुरोहित कर्मचारियों के नेतृत्व में संचालित किया गया, मगर ऐसे बहुत से कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिनका छात्र नेतृत्व कर सकते हैं, जैसे कि उपदेश प्रचार प्रतियोगिता, बाइबल सेमीनार, बाइबल गोल्डन बेल आदि। छात्रों ने स्वयं उनकी योजना बनाई और तैयारी की, इसलिए उन्होंने बाइबल के सत्य को, जो लोगों को कठिन लग सकता है, बहुत ही सहज और सरल ढंग से समझाया।
और छात्रों के लिए बाइबल पर आधारित आचरण और चरित्र शिक्षण का भी आयोजन किया गया। पिछले शीतकालीन छात्र शिविर के बाद फिर से छात्रों के समक्ष व्याख्यान देने के लिए समाज के हर क्षेत्र से प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया। उन्होंने अच्छे चरित्र का निर्माण करने के लिए, स्कूल में हिंसा को रोकने के लिए और दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए शिक्षण दिए। इस बार छात्रों के माता–पिता भी चरित्र शिक्षण में शामिल हुए। व्याख्यान दाताओं ने उन छात्रों को, जो अपने भविष्य को लेकर चिंता में हैं, अपने अनुभवों पर आधारित व्याख्यान दिए, ताकि छात्र अपने उचित भविष्य की योजना बना सकें, और उन्होंने परिवार एवं माता–पिता की भूमिकाओं पर जोर दिया जो छात्रों की भावात्मक स्थिरता की नींव है।
अनुभव शिक्षण में लेख प्रतियोगिता, चित्र प्रतियोगिता, रसोई प्रतियोगिता, एथलेटिक प्रतियोगिता, सुलेखन एवं शिल्प इत्यादि थे। छात्र विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा अपनी उपयुक्त मनोवृत्ति और सपने को समझ पाने में समर्थ हो सके और सहयोग करने की खुशियों को महसूस कर सके। उन्होंने संग्रहालय, विज्ञान संग्रहालय, ऐतिहासिक स्थल आदि देखकर जानकारी प्राप्त की और नर्सिंग होम का दौरा, पर्यावरण सफाई अभियान आदि स्वयंसेवा गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेकर गर्मी में खूब पसीने बहाए।
छात्रों ने कहा, “आम तौर पर हमें यह सब करने के लिए समय नहीं मिलता। मगर अब हम गर्वित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि इस बार हमने बहुत ज्यादा अनुभव और स्वयंसेवा कार्य किए हैं।” “हमें दोस्त और माता–पिता के साथ मिलकर आनंदित रहने का मौका मिला है। शिविर छोटी अवधि का था पर अधिक लाभकर था।” “हम जी भरकर हंसे। सारा मानसिक तनाव दूर हो गया।”
दुनिया बेरहम हो रही है। छात्रों पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते पढ़ाई का बोझ बढ़ रहा है और इससे छात्रों का मन ठंडा हो रहा है। छात्र शिविर एक अच्छा अवसर है जिसमें छात्र अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ अपनी भावनाओं और विचारों के आदान–प्रदान कर सकते हैं और दूसरों का ख्याल रखते हुए मदद करना सीखते हैं। छात्र शिविर के कार्यक्रमों का और अधिक विस्तार किया जाएगा, ताकि चर्च ऑफ गॉड के सभी छात्र परमेश्वर के सदृश भला मन रख सकें और अपने परिवारवालों में प्रेम और दोस्तों के साथ मित्रता बढ़ा सकें।

ⓒ 2014 WATV