ⓒ 2008 WATV
जुलाई को जब बहुत गर्मी होती है 35 वां विदेशी संतों का मुलाकात दल स्वच्छ जीवन के जल के स्रोत को ढूंढ़ कर नई यरूशलेम की बांह में आया।
इस बार मुलाकात में एशिया 14 देशों के 47 चर्चों से बड़ी संख्या 194 संत मौजूद हुए थे। उन्होंने इस मुलाकात के द्वारा भविष्यवाणी का एक भाग पूरा किया।
एलोहीम प्रशिक्षण संस्थान में मुलाकात दल ने गर्मी को भूल कर हर दिन बाइबल के सत्य का अध्ययन किया और जीवन के जल के वचन सीखते हुए पवित्र आत्मा का अस्त्र–शस्त्र धारण किया। और उन्होंने चर्च ऑफ गॉड का इतिहास प्रदर्शन देखने का समय भी लिया जिससे उन्हें ऐलोहीम परमेश्वर का बलिदान और प्रेम का अहसास हुआ।
माता खुद उन विदेशी संतों के छोटे मोटे कामों की देखभाल और प्रोत्साहित करती थी जो स्वर्ग के राज्य की आशीष पाने के लिए अपने देश में मुश्किल स्थिति में भी सुसमाचार के प्रचार में लगे रहते हैं और भविष्यवाणी के प्रमुख व्यक्ति होने के लिए कोरिया में आए। सच में माता के स्नेहमय पंखों के अन्दर बड़ी शान्ति पाई है।
उन्होंने देजन सगु चर्च नई यरूशलेम मंदिर और सिय्योल दोंगदेमुन चर्च में आराधना की और कोरियाई संतों के साथ मिलते रहते हुए खुशी के आंसू बहाए।
पूरे कार्यक्रम समाप्त करके स्वदेश वापस जाते समय उन्होंने अटल निर्णय किया कि सुसमाचा के सेवकों के रूप में सारे दुखों को सह कर पूरे विश्व के लोगों को माता के प्रेम की आवाज़ और उद्धार की आवाज़ सुनाएंगे जिससे कि सब मानव जाति का उद्धार हो।
ⓒ 2008 WATV
ⓒ 2008 WATV