ⓒ 2019 WATV
“अपने पड़ोसी को अपने समान प्यार करें” मसीह के इन वचनों को अभ्यास में लाने के लिए अपने कार्यस्थलों में चर्च ऑफ गॉड के कर्मचारी युवा वयस्कों ने क्षेत्र और व्यवसाय के अनुसार कार्यस्थल मिशन की स्थापना की, और वे सक्रिय रूप से मिशन के काम और स्वयंसेवा कार्य कर रहे हैं।
सितंबर 8 को, 2019 की दूसरी छमाही में कार्यस्थल मिशन के लिए नियमित सभा नई यरूशलम फानग्यो मंदिर में आयोजित की गई। इस सभा में कोरिया के कई कार्यस्थल मिशन के युवा वयस्क शामिल हुए और उन्होंने बाइबल के वचनों के माध्यम से अपने विश्वास को जांच किया और प्रस्तुतियों और बातचीत जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सुसमाचार के विजन की पुष्टि की।
समारोह के पहले भाग की आराधना में, माता ने युवा वयस्कों की सराहना की जो कठिन कार्यस्थल जीवन के बावजूद बाइबल की शिक्षाओं का पालन करके निरंतर अपने अच्छे कार्यों के माध्यम से परमेश्वर की महिमा को प्रदर्शित करते हैं और उन पर प्रचुर आशीषें उंडेली जाने के लिए प्रार्थना की। माता ने कहा, “आप भविष्यवाणी के नायक हैं जो परमेश्वर के द्वारा योग्य ठहराए जाकर सुसमाचार का मिशन कर रहे हैं,” और उनके दिल में गर्व की भावना पैदा की। और उन्होंने कहा, “परमेश्वर ने अपनी खोई हुई संतानों पर दया की और अपना जीवन भी त्याग देकर उद्धार का मार्ग खोला। विश्वास के पूर्वजों ने परमेश्वर के उस प्रेम और उदाहरणों का अनुसरण किया। मुझे आशा है कि आप उन विश्वास के पूर्वजों के विश्वास और साहस को सीखें। आइए हम सब अपनी परिस्थिति में आत्माओं को बचाने का प्रयास करें और स्वर्ग के राज्य में तैयार किए गए सभी पुरस्कार प्राप्त करें”(1थिस 2:3-4; प्रे 5:38-42; मत 27:27-38; कुल 3:23-25; 2यूह 1:8)।
ⓒ 2019 WATV
समारोह का दूसरा भाग पुरस्कार वितरण समारोह के साथ शुरू हुआ। 14 कार्यस्थल मिशनों ने जिन्होंने कार्यस्थलों पर वफादारी से काम करते हुए अच्छे उदाहरण स्थापित किए, पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उसके बाद, कर्मचारी युवा वयस्कों ने 2019 की पहली छमाही के लिए गतिविधियों के परिणाम और दुनिया भर में की गई सफल गतिविधियों को समाचार के रूप में बताया। सभी गतिविधियों में सबसे अधिक ध्यान प्रेम के लंचबॉक्स ने आकर्षित किया। यह अपने काम से थक गए सहकर्मियों को लंचबॉक्स और स्नैक्स को जो पूरे मन से तैयार किए गए थे, उपहार के रूप में देते हुए प्रोत्साहन का संदेश देना है। इसके अलावा, युवा वयस्कों ने अपने सहकर्मियों को कर्मचारियों के लिए हीलिंग सेमिनार, सच्चा हृदय लेखन और तस्वीर प्रदर्शनी और “हमारी माता” लेखन और और तस्वीर प्रदर्शनी में आमंत्रित किया और उनके साथ प्रेरणा साझा किया। इसके द्वारा उन्होंने अपने कार्यस्थल को सहानुभूति और विचारशीलता से भरने की कोशिश की। गर्मियों की छुट्टी के दौरान, उन्होंने विदेश में स्थानीय सदस्यों के साथ प्रेम के लंचबॉक्स पहुंचाए और सड़क सफाई, रक्त ड्राइव और मुक्त कोरियाई भाषा कक्षाओं जैसे स्वयंसेवा कार्यों का आयोजन करके सार्थक समय बिताया।
माता ने उन्हें फिर से प्रोत्साहित करने के लिए कहा, “पिता आपको भविष्यवाणी के सागर में अपने सपनों से बनाए हुए जहाज पर सवार होकर आगे बढ़ते हुए देखकर बहुत प्रभावित हुए होंगे। अपने दिल पर इस वचन को उत्कीर्ण करें, ‘प्रेम सबसे महान है’ और हमेशा परमेश्वर के साथ चलते हुए आशा और लक्ष्य को पूरा करें।” प्रधान पादरी किम जू चिअल ने आज्ञाकारिता के मूल्य पर जोर दिया और कहा, “यदि हम माता के वचनों पर ध्यान दें और परमेश्वर के वचनों के अर्थ और दिशा को समझकर काम करें, तो हम वही स्थान पर और वही तरीके से भी आशीषित परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आइए हम जैसे माता ने कहा, वैसे ही खुशी से खुद को परमेश्वबर के कार्य के लिए समर्पित करते रहें ताकि हमारे कार्य नए प्रेरितों के काम में लिखे जा सकें।
नियमित सभा समाप्त होने के बाद कर्मचारी युवा वयस्कों ने कहा, “हम आशा करते हैं कि कार्यस्थल जहां हम दिन का अधिकांश समय व्यतीत करते हैं, परमेश्वर का प्रेम और आशीष साझा करने का स्थान हो जाए। बाइबल का वचन जो हम हर सुबह एक साथ पढ़ते हैं, वह हमें अच्छे दिल और हंसते मुख से दिन बिताने में मदद करता है। भाई किम हान अल(जिमहाइ से) जो एक पशुधन उत्पाद प्रसंस्करण कंपनी में काम करता है, अपना संकल्प व्यक्त किया कि “मैं अपने सहकर्मियों की जो सुबह से कड़ी मेहनत करते हैं परमेश्वर की ओर अगुवाई करने की पूरी कोशिश करूंगा, ताकि वे परमेश्वर में सांत्वना पा सकें।”
ⓒ 2019 WATV