
ⓒ 2017 WATV
12 मार्च को जब वसंत की गुनगुनाती धूप के तहत हरे पौधों की कलियां खिल रही थीं, तब ओकछन गो एन्ड कम प्रशिक्षण संस्थान में 12वीं विदेशी भाषा बाइबल प्रचार प्रतियोगिता आयोजित थी और वहां हर प्रकार की विदेशी भाषाएं बोलने वाले सदस्यों की आवाज बिना रुके सुनाई दी। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्रों, नौकरी करने वाले सदस्यों और कोरियाई पुरोहित कर्मचारियों समेत कुल 5,000 सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने विदेशों में प्रचार करने की आशा रखते हुए विदेशी भाषाओं में बात करने के लिए खुद को तैयार किया था।
प्रतियोगिता शुरू होने से पहले, माता ने स्वर्गीय संतानों के लिए प्रार्थना की कि वे परमेश्वर की दी हुई प्रतिभाओं के द्वारा सुसमाचार के अपने सपनों को पूरा कर सकें। माता ने कहा, “भाषा की बाधा के कारण संसार में बहुत से लोगों ने अब तक सुसमाचार नहीं सुना है। ‘मेरी भेड़ों को चराओ,’ इस आज्ञा का पालन करके, आइए हम बाइबल के वचनों का प्रचार करने की क्षमता और दूसरी भाषाएं बोलने की क्षमता सुधारते और निखारते हुए सारी मानवजाति को पर्याप्त आत्मिक भोजन प्रदान करें।”(यूह 21:13–17; मर 16:15)
प्रधान पादरी किम जू चिअल ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “परमेश्वर सिर्फ इस बात से खुश होंगे कि आप सुसमाचार के लिए प्रयास और समय लगाते हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा, “अब वह समय है जब हमें बाइबल की शिक्षाओं का अभ्यास करके विश्व सुसमाचार का कार्य पूरा करना है। आपने मुश्किल विदेशी भाषाओं का अध्ययन किया और आप आज अर्थपूर्ण चुनौती देने वाले हैं। मुझे आशा है कि आज यह भाषा बोलन की क्षमता को लेकर आपस में प्रतिस्पर्धा करने का समय नहीं, लेकिन आत्माओं को बचाने के लिए बुद्धि और साहस प्राप्त करते हुए संसार की ओर कदम उठाने का समय बने।”(याक 2:14–26)

ⓒ 2017 WATV
प्रतिभागियों को अंग्रेजी, हिन्दी और रूसी सहित 9 भाषाओं के कुल 160 ग्रूपों में विभाजित किया गया था। ज्यादातर प्रतिभागी 20 या 30 वर्ष की उम्र के युवा सदस्य थे, और हर प्रतिभागी के विदेशी भाषा बोलने की क्षमता अलग अलग थी; कोई देशी वक्ता के रूप में धाराप्रवाह बोलता था, और कोई एक छोटे बच्चे की तरह बोलता था जिसने भाषा सीखना शुरू किया। लेकिन उन सब का साहस और उत्साह एक जैसा था।
“God teaches us that we are the children of God”(परमेश्वर हमें सिखाते हैं कि हम परमेश्वर की संतान हैं। अंग्रेजी)”
“新しい契約は、魂を生かす命の法です(नई वाचा जीवन की व्यवस्था है जो आत्माओं को बचाती है। जापानी)”
“Мы наследуем Плоть и Кровь Бога через Пасху( हम फसह के द्वारा परमेश्वर का मांस और लहू प्राप्त करते हैं। रूसी)”
प्रतिभागियों ने व्हाइटबोर्ड पर स्पष्ट रूप से विदेशी भाषा लिखते हुए बाइबल के सत्य का प्रचार किया। दो घंटे तक उन्होंने परिश्रम से तैयार किए गए अपने पूरे प्रचार का प्रदर्शन किया। एक विश्वविद्यालय के रूसी विभाग की प्रोफेसर होवर इरीना जिन्होंने रूसी में प्रचार करने वालों को अंक दिए थे, यह कहा, “मैं दूसरे देशों में सुसमाचार का प्रचार करने के लिए विदेशी भाषा सीखने के उनके प्रयास और विश्वास की सराहना करती हूं। मेरी मातृभूमि में वे स्वेच्छा से सुसमाचार पहुंचाएंगे। उनकी मेहनत और पसीना बहुत सी आत्माओं की अगुवाई उद्धार की ओर करेगा और उनके भविष्य पर भी अच्छा प्रभाव डालेगा।”
प्रतियोगिता के बाद, उपदेश के प्रचार के अंकों में पहले आयोजित की गई लिखित परीक्षा के अंकों को जोड़कर 78 पुरस्कार विजेताओं का चयन किया गया। माता ने स्वयं विजेताओं को बधाई देते हुए पुरस्कार प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा दी और उन सभी को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
बहन वांग गा राम(बुसान में विश्वविद्यालय की छात्रा) ने जिसे जापानी भाषा में पुरस्कार प्राप्त हुआ, यह कहा, “भले ही मैंने पहले जापानी भाषा सीखने के लिए पुस्तक को खरीदा था, लेकिन मैं उसे नहीं पढ़ सकी। लेकिन इस बार मैंने एक विस्तृत योजना बनाकर खाली समय में भी सर्वोत्तम ढंग से उसे सीखने की कोशिश की। मैं जापानी भाषा का पूरा उपयोग करना चाहती हूं जिसे मैंने सुसमाचार के लिए यत्न से सीखा है।” बहन ह्वांग यी ह्यन(गुनपो में एक कार्यालय की कर्मचारी) ने जो मेक्सिको में स्वयंसेवा कार्य के अनुभव को याद करती है, यह कहा, “कभी–कभी मैं भाषा की बाधा का सामना करती हूं, लेकिन वास्तव में विदेशी भाषा मुझे संसार से जोड़ने वाला एक पुल है। मैं एक ऐसी सुसमाचार की सेविका बनना चाहती हूं जिसने भाषा और विश्वास को पूरी तरह तैयार कर लिया है, ताकि मैं उस जगह में जा सकूं जहां प्रेम और मदद की जरूरत है, और वहां कोई अफसोस किए बिना कार्य कर सकूं।
अब तक विदेशी भाषा बाइबल प्रचार प्रतियोगिता ने सिर्फ सदस्यों के भाषा बोलने की क्षमता को नहीं सुधारा है, बल्कि उनके विश्वास के दृष्टिकोण को व्यापक बनाया है और उन्हें विदेशी मिशन और स्वयंसेवा कार्य के प्रति रुचि और उत्साह रखने के लिए प्रोत्साहित भी किया है। चूंकि 7 अरब लोगों को प्रचार करने का मिशन गर्मा रहा है, ऐसी अपेक्षा की जाती है कि इस प्रतियोगिता को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।