ⓒ 2010 WATV
दुर्भाग्य–ग्रस्त हैती में 12 जनवरी को हुए 7.0 तीव्रता के तेज भूकंप और इसके बाद आए लगातार झटकों से 30 लाख लोग घायल हुए और 3 या 5 लाख लोगों की मौत हुई। और 90 प्रतिशत की इमारतें ढह जाने से अधिकतर बेघर लोग तम्बू में रह रहे हैं।
जब हैती में सहायता अत्यावश्यक हो गई, चर्च ऑफ गॉड के मसीहा आर्केस्ट्रा ने संगीत से लोगों के अन्दर छिपा प्रेम जगाने और प्रेम बांटने के लिए आगे कदम बढ़ाया। 21 फरवरी रविवार को हैती के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए मसीहा आर्केस्ट्रा ने दानशील संगीत गोष्ठी बुसान केबीएस भवन में दोपहर 12 बजे और शाम 6 बजे, दो बार आयोजित की। इसमें चर्च के सदस्य और बुसान के प्रांतीय सरकार के मुखिए, प्रांतीय संसद के सदस्य, संगठन के मुखिए, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, प्रधानाचार्य, आदि भिन्न प्रसिद्ध लोग भी शामिल हुए।
यह मसीहा आर्केस्ट्रा का बुसान में द्वितीय संगीत–समारोह था। बुसान नागरिकों के लिए 19 तारीख को हुई संगीत–गोष्ठी के दौर के बाद यह फिर हैती के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए आयोजित की गई। समारोह से पहले चर्च ऑफ गॉड के प्रधान पादरी किमजूचिअल ने थोड़ी देर ‘चर्च ऑफ गॉड जो माता परमेश्वर पर विश्वास करता है’ के बारे में परिचय किया, और आशा जताई कि भूकंप से पीड़ित रहे हैती में परमेश्वर का सच्चा प्रेम और दुनिया के पड़ोसियों का स्नेह पहुंच जाए, और उन सभों पर आशीष होने के लिए विनती भी की जो अच्छे मन और स्वेच्छा से समारोह में मौजूद थे।
ⓒ 2010 WATV
जब संगीत–गोष्ठी का आरम्भ हुआ, ‘स्वर्ग जाने का उज्जवल मार्ग’ के बाद जिसमें तंतुवाद्य की मधुर ध्वनि दिव्य सुदर्शन है, बीथोवेन की पांचवी सिम्फोनी की धुन बजाई गई। जैसे बीथोवेन ने कहा, “भाग्य दरवाजा खटखटाता है।”, सभी दर्शक जो पूरी कूर्सियों में भर गए थे, आत्मा खटखटाने वाले संगीत की तीव्र ध्वनि से सराबोर हो गए।
लगभग 7000 बुसान नागरिकों ने, जिन्होंने समारोह के उद्देश्य का समर्थन दिया, एक घंटे पहले कतार में खड़े होकर समारोह का इन्तजार किया। उन्होंने अन्त में दुहराने की मांग भी की और फिल्म ‘द ब्रिज ऑन द रिवर क्वाई’ में संगीत ‘कर्नल बोगी मार्च’ के समाप्त होने तक हर एक संगीत के लिए जवाब में ताली बजाया।
संगीत की धुन सुनते समय अपने आप को तनाव मुक्त महसूस किया और मन तरोताजा हो गया। जब कभी हैती के भूकंप की खबर सुनी, हमेशा दुख लगा जैसे यह मेरे साथ हुआ हो। यह जानकर अच्छा लगा कि चाहे थोड़ी सी मदद हो, समारोह पीड़ितों की मदद करने लगाया गया है।
ⓒ 2010 WATV
संगीत को सुनकर सभी नागरिकों ने कहा कि ‘सच में संगीत ने सुननेवालों के मन को स्पर्श किया।’, ‘मसीहा आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति की क्षमता बहुत बढ़िया है, और सब ने स्वर–संगति के साथ धुन बजाई, और दर्शकों से जुड़ जाने से संगीत–गोष्ठी को बहुत रोमांचक और मनोरंजक बना दिया।’ और इसके अलावा वे बहुत खुश थे, क्योंकि वे हैती में भूकंप से पीड़ितों को थोड़ी सी मदद दे सके। और बुसान सगु के मुखिए पार्कगुकजे ने ऐसा कहकर प्रशंसा की कि ‘बढ़िया और शानदार प्रस्तुति है।’ और कहा कि ‘यह समारोह जो भूकंप से मुश्किल में पड़े हैती में सपना और आशा पहुंचाने हेतु लगाया गया है, परमेश्वर के वचन का पालन करने और सच्चा प्रेम का अभ्यास करने का ढंग है, और मैं उस चर्च ऑफ गॉड से बहुत प्रभावित हुआ हूं जो मानव जाति के उद्धार के लिए आगे बढ़ता है और प्रेम व सेवा करने से संसार को कोरिया से परिचय कराता है, और कहा कि बुसान सगु में स्थित चर्च ऑफ गॉड भी गरीब लोगों को अधिक सहायता दे रहा है।
संचालक मिशनरी जंगगिहुन का कहना है, “हैती में हुए दुर्भाग्य की खबर सुनकर मन बहुत दुखी था, लेकिन इस बार संगीत–गोष्ठी से मैं उन्हें मदद दे सका। इसलिए मैं खुश और आभारी हूं। मैं आशा करता हूं कि इस समारोह के द्वारा माता परमेश्वर का प्रेम पूरे संसार में प्रसारित हो, ताकि शारीरिक और आत्मिक रूप में परेशानी में पड़े पड़ोसी लोग उद्धार पाएं।” मसीहा आर्केस्ट्रा ने बताया कि वे आगे सभी क्षेत्रों का दौरा करते हुए संगीत से परमेश्वर का उद्धार और प्रेम पड़ोसियों को सुनाने में पूरा प्रयास करेंगे।