ⓒ 2017 WATV
कोरिया को संसार से जोड़नेवाले “प्रवेशद्वार के शहर,” यानी इनचान में सत्य की ज्योति चमकानेवाली एक और संस्था स्थापित हो गई है। वह इनचान में गानसक चर्च है जो इनचान के केंद्र यानी नामदोंग–गु में स्थापित किया गया है, जहां इनचान नगर–निगम का कार्यालय और कला केंद्र स्थित है।
18 अप्रैल की शाम को जब वसंत की बारिश ने हवा और जमीन को पूरी तरह से धो–पोंछकर साफ किया, गानसक चर्च के नए मन्दिर के उद्घाटन की आराधना तीसरे दिन की आराधना के साथ आयोजित की गई। सदस्यों ने परमेश्वर को धन्यवाद दिया जिन्होंने फसह आदि वसंत के पर्वों के तुरन्त बाद फिर से आशीष पाने का मौका प्रदान किया, और खुशी से चमकते चेहरों के साथ नए मन्दिर के उद्घाटन की आराधना में भाग लिया।
माता ने पिता को महिमा दी जिन्होंने नए मंदिर का निर्माण होने दिया ताकि बहुत सी स्वर्गीय संतान परमेश्वर की ओर आ सकें, और उन स्थानीय सदस्यों को जिन्होंने ऐसे आशीषित सिय्योन के स्थापित होने तक एक मन होकर कड़ी मेहनत की थी, बहुतायत से सुसमाचार के फलों की आशीष दी। और माता ने सदस्यों को उद्धार की खुशी और स्वर्गदूतों की दुनिया की महिमा का स्मरण कराया और आशा जताई कि वे उन लोगों को जो जीवन की पीड़ाओं से थके हुए हैं और अनिश्चित भविष्य की चिंता करते हैं, यत्न से जीवन की ज्योति चमकाएं और स्वर्ग की आशीष का प्रचार करें।
प्रधान पादरी किम जू चिअल ने यह समाचार सुनाया कि पूरी दुनिया में बहुत ही जल्दी भाई–बहनें खोजे जा रहे हैं और सिय्योन स्थापित हो रहे हैं, और सदस्यों को उद्धार पानेवालों के लिए चर्च स्थापित करने के पीछे परमेश्वर की इच्छा के बारे में बताया। 2 हजार वर्ष पहले जब यीशु पृथ्वी पर आए, फरीसी जैसे धार्मिक नेताओं और यहूदियों ने शरीर में आए मसीह को ग्रहण नहीं किया; उन्होंने यीशु को अस्वीकार किया और उनकी निन्दा की। उन लोगों के विपरीत, पतरस ने जिसने यीशु पर उद्धारकर्ता के रूप में विश्वास किया और उनका पालन किया, स्वर्ग के राज्य की कुंजियां प्राप्त कीं। जहां प्रेरित जाते थे, उस चर्च ऑफ गॉड ने उद्धारकर्ता जिनके विषय में बाइबल ने गवाही दी, और नई वाचा के सत्य का निडरतापूर्वक प्रचार किया(मत 16:13–19)।
ⓒ 2017 WATV
- उद्घाटन की आराधना के बाद सदस्य यादगार फोटो खिंचवा रहे हैं।
पादरी किम जू चिअल ने वर्तमान समय की स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा कि 2 हजार वर्ष पहले की तरह, आज लोग शरीर में आए मसीह को ग्रहण नहीं करते और सब्त और फसह जैसी बइबल की शिक्षाओं को नहीं मानते। उन्होंने यह भी कहा, “आइए हम सब एक मन होकर लोगों की गलतफहमी दूर करने और उन्हें सत्य बताने के लिए कोशिश करें ताकि कहीं ऐसे लोग न हों जो सत्य से मुंह फेरकर उद्धार नहीं पाएंगे(लूक 23:50–24:1, लूक 22:7–20, 1कुर 1:1–2, प्रक 21:9–10)।
इनचान में गानसक चर्च आठ मंजिला मन्दिर है जिसमें एक मंजिला खंड जमीन के नीचे है, और इसमें दो मंजिला मुख्य आराधनालय है और सदस्यों और पड़ोसियों के लिए अनेक अतिरिक्त सुविधाएं सुसज्जित की गई हैं। जैसा कि चर्च का माहौल सौहार्दपूर्ण और आरामदायक है, ठीक उसी तरह सदस्य भी परिवारजन आमंत्रण समारोह, सड़क सफाई अभियान इत्यादि प्रेमपूर्ण स्वयंसेवा कार्यों के द्वारा अपने समाज के साथ संवाद कर रहे हैं, और शहर में उनकी प्रशंसनीय कहानी सुनाई जा रही है। हाल ही में आयोजित की गई “माता” लेखन और तस्वीर प्रदर्शनी की समाज के सभी क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से प्रशंसा की जा रही है, और अब तक 10,000 से अधिक लोगों ने प्रदर्शनी का दौरा किया है। सदस्यों ने यह कहकर अपना संकल्प प्रकट किया, “पड़ोसी जो चर्च ऑफ गॉड के बारे में सही तरह से नहीं जानते थे, हमारे साथ हर प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेते हुए हमारे चर्च में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। इस पर विश्वास करते हुए कि यह परमेश्वर के द्वारा दिए गए प्रेम और सत्य की शक्ति है, हम आगे चलकर स्वयंसेवा और प्रचार के लिए और अधिक प्रयास करेंगे।”
ⓒ 2017 WATV
- इनचान में गानसक चर्च ऑफ गॉड