स्वर्ग का राज्य, जहां हम जाएंगे
हम सिर्फ एक कैम्पिंग यात्रा के समान पृथ्वी पर जीवन जी रहे हैं.
बाइबल कहती है कि हमारे शरीर के अन्दर आत्मा का अस्तित्व है और अनंत घर है जहां हम भविष्य में हमेशा के लिए रहने वाले हैं.
परमेश्वर जांचेंगे कि हमारी आत्मा ने पछतावे का जीवन जिया, या परमेश्वर की शिक्षाओं के खिलाफ आज्ञाहीन जीवन जिया. कामों के अनुसार, परमेश्वर स्वर्ग में प्रवेश करने वाली आत्माओं को नरक में जाने वाली आत्माओं से अलग करेंगे।
मेरे द्वारा देखे गए उपदेश