नरक की पीड़ा में अधर्मी लोग
धनी मनुष्य और निर्धन लाजर के दृष्टांत में‚ परमेश्वर ने हमसे कहा है कि हमें मूसा और भविष्यद्वक्ताओं से जीने का मार्ग सीखना चाहिए। हालांकि‚ संसार के लोग परमेश्वर द्वारा भेजे गए भविष्यद्वक्ताओं की नहीं सुनते। इसके परिणामस्वरूप अधर्मी लोग नरक की पीड़ा पाएंगे.
परमेश्वर सारी मनुष्य जाति को नरक की पीड़ा से बचाने के लिए इस पृथ्वी पर सिय्योन में दूसरी बार शरीर धारण करके आए हैं.
मेरे द्वारा देखे गए उपदेश