जो आज्ञा मैंने दी है उसे मानना सिखाओ
यीशु ने पहले से ही देखा कि लोग उन पर विश्वास
करने का दावा करते हुए भी उनकी इच्छा पर नहीं चलेंगे,
और इसलिए उन्होंने हम से लोगों को सब बातें
जो उन्होंने हमें आज्ञा दी सिखाने को कहा।
परमेश्वर की संतान के पास, जो मसीह के उद्धार के
मार्ग पर चलती हैं, अनन्त जीवन की गवाही होनी चाहिए
जो परमेश्वर ने उन्हें नई वाचा फसह के जरिये दी है।
मेरे द्वारा देखे गए उपदेश