‘जीवन की रोटी जो स्वर्ग से उतरी, मैं हूं।’
यीशु जो स्वर्ग से बरसाए गए मन्ना की असलियत हैं,
अपने दूसरे आगमन पर, हमें फसह के द्वारा अनन्त जीवन देते हैं,
जैसा उन्होंने अपने पहले आगमन पर किया था।
वह केवल परमेश्वर हैं जो फसह को पुन:स्थापित कर सकते हैं जिसे गुप्त मन्ना कहा जाता है, चूंकि यह लंबे समय तक रखा गया है और वह पवित्र आत्मा के इस युग में नए नाम के साथ आते हैं।
(भोर के ओस के समान युवा, जो दुनिया भर में पिता और माता की महिमा करते हैं।)
मेरे द्वारा देखे गए उपदेश