स्वर्गीय मार्ग जिस पर हम विश्वास से चलते हैं
हम स्वर्ग में प्रवेश करने के लक्ष्य से विश्वास के मार्ग पर चल रहे हैं।
परमेश्वर ने हमें चालीस वर्ष के जंगल के जीवन से सीखने को कहा जिस पर इस्राएली 3,500 वर्ष पहले चले थे और उसे कभी न भूलने को कहा।
परमेश्वर अपनी संतानों का परमेश्वर के प्रति विश्वास देखने और उन्हें संपूर्ण बनाने के कारण से कभी कभी उन्हें मुश्किल स्थितियों में डालते हैं।
(उदा. यीशु ने हमें हमारे खुदके क्रूसों को उठाने और अपने पीछे चलने को कहा।)
मेरे द्वारा देखे गए उपदेश