‘WATV Media Cast’हमें इस संसार का पापमय स्वभाव को त्यागना चाहिए,
लेकिन स्वर्ग में आशीषों को इकट्ठा करते हुए
अनन्त दुनिया के लिए जीना चाहिए।
परमेश्वर, जो इस दुनिया की गहरी और गुप्त चीजों को भी जानते हैं
और लोगों के विचारों, कार्यों, और विश्वास को भी देखते हैं,
वह अनन्त स्वर्ग के राज्य की ओर सिय्योन की संतानों का
सुरक्षित रूप से मार्गदर्शन कर रहे हैं।