‘WATV Media Cast’परमेश्वर ने एक प्रतिरूप, सांसारिक परिवार के द्वारा
स्वर्गीय परिवार का महत्व समझने की अनुमति दी है।
हम हमारे शारीरिक माता–पिता के प्रति
संतानोचित कर्तव्य करने के द्वारा आशीषें पाएंगे।
जब हम हमारे आत्मिक माता–पिता के प्रति संतानोचित कर्तव्य करेंगे
तब हम अनन्त आशीषों को प्राप्त करेंगे। चूंकि परमेश्वर हमारे पिता
और हमारी माता हैं, तो हमें हमारे स्वर्गीय माता–पिता की सेवा
और उनका आदर ऐसा करना चाहिए
जैसे हम हमारे शारीरिक माता–पिता का करते हैं।
ह्यउदाहरण: माता–पिता के लिए दस आज्ञाएं,
हेलेन एडम्स केलेर, रूथ का संतानोचित कर्तव्य,
पक्षी के अपने माता–पिता का आदर करना'