हारून की रीति और मलिकिसिदक की रीति
हारून की रीति, पुरानी वाचा की व्यवस्था के द्वारा
जो पशुओं के लहू से परमेश्वर को चढ़ाया हुआ बलिदान है,
हम संपूर्ण पापों की क्षमा और उद्धार नहीं पा सकते।
मलिकिसिदक की रीति, जिसे यीशु मसीह ने कार्य में लाया,
वह जगत के अन्त तक जारी रहनी चाहिए।
यह नई वाचा की संपूर्ण व्यवस्था है जिसके द्वारा
हम आत्मा और सच्चाई में परमेश्वर की आराधना करते हैं।
मेरे द्वारा देखे गए उपदेश