आओ हम पूरे संसार में यरूशलेम की महिमा की ज्योति चमकाएं

  • समय |
  • वाचन | 2856
‘WATV Media Cast’
जैसे यशायाह 60 में भविष्यवाणी की गई है, वैसे जब हम यरूशलेम स्वर्गीय माता की महिमा की ज्योति चमकाएं, तब जिन लोगों पर अंधकार छाया हुआ है, वे आत्मिक विवेक पाएंगे और सभी जाति जाति के लोग स्वर्गीय माता के पास आएंगे और उन्हें महिमा देंगे।

जैसे जड़ वृक्ष को फल उत्पन्न करने में सक्षम बनाती है, वैसे जब हम माता परमेश्वर की बड़ाई करें और उन पर निर्भर रहें, तो यह सुसमाचार कार्य शीघ्रता से पूरा होगा।
वीडियोओडियो
मेरे द्वारा देखे गए उपदेश