‘WATV Media Cast’संसार के लोगों ने उद्धारकर्ता के रूप में आए यीशु को क्रूस पर चढ़ाया क्योंकि उन्होंने बाइबल और नबियों की भविष्यवाणियों पर विश्वास नहीं किया। ठीक उसी तरह, पवित्र आत्मा के युग में भी, लोग आत्मा और दुल्हिन को नहीं पहचानते जो भविष्यवाणियों के अनुसार हमें बचाने के लिए आए हैं, और लोग उनकी निन्दा करते हैं, परन्तु परमेश्वर अपनी संतानों को जो परमेश्वर को संपूर्ण विश्वास से ग्रहण करती हैं, अनन्त उद्धार की आशीष देते हैं।