‘WATV Media Cast’नई वाचा का फसह परमेश्वर के मांस और लहू से बनाया गया है, जिनके पास पूरे ब्रह्माण्ड में सबसे महान शक्ति और क्षमता है। इसलिए स्वर्गदूतों की दुनिया में भी फसह अति उत्तम रचना का पर्व है।
परमेश्वर ने उन्हें जो फसह मनाते हैं, यह कहते हुए कि “तू मेरा ही है,” पापों की क्षमा की आशीष दी।