"क्या आने वाला तू ही है?"
यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले ने जो एलिय्याह के मिशन के साथ परमेश्वर द्वारा भेजा गया था, यीशु पर पूरी तरह विश्वास नहीं किया. उसी तरह आज भी, बहुत से लोग पवित्र आत्मा और दुल्हिन पर विश्वास नहीं करते जो प्रेरित यूहन्ना के द्वारा प्रकाशितवाक्य में दिखाए गए हैं,
"क्या आने वाला तू ही है?"(पतरस)
जैसे पौलुस ने कहा, “यीशु परमेश्वर के स्वरूप में है." हम सभी को कहना चाहिए, “ऊपर की यरूशलेम हमारा उद्धारकर्ता हैं, और वह स्वर्गीय माता हैं!"
जीवन का जल, जो यरूशलेम से बह निकलता है, पूरी दुनिया के सभी स्थानों में बहेगा और पूरी दुनिया परमेश्वर के ज्ञान से भर जाएगी.
मेरे द्वारा देखे गए उपदेश