स्वर्गीय परिवार

  • समय |
  • वाचन | 4464

परमेश्वर पर विश्वास करने का दावा करनेवाले लोगों में से कौन परमेश्वर की संतान बन सकते हैं?
बाइबल की 66 पुस्तकें कहती हैं कि पवित्र आत्मा गवाही देता है कि जब हम सिय्योन में माता परमेश्वर पर विश्वास करें और उनका पालन करें सिर्फ तब हम परमेश्वर की संतान हो सकते हैं।

बाइबल में परमेश्वर का स्वरूप नर और नारी स्वरूप है।

जैसे परमेश्वर के द्वारा सृजी गई हर चीज उसकी माता से जीवन पाती है, ठीक वैसे परमेश्वर की संतान माता परमेश्वर से अनन्त जीवन प्राप्त करती हैं।
वीडियोओडियो
मेरे द्वारा देखे गए उपदेश