‘WATV Media Cast’मानवजाति को जिन्हें स्वर्ग में किए बड़े पापों के कारण मौत की सजा सुनाई गई, इससे पहले कि जब वे बार–बार होने वाली विपत्तियों से पापों की क्षमा प्राप्त करने का अवसर खोएं, तुरन्त बपतिस्मा लेना चाहिए जिसमें परमेश्वर के उद्धार का वादा है।
जब लोग पवित्र आत्मा के द्वारा मार्गदर्शन किए गए, तब उन्होंने तुरन्त बपतिस्मा लिया। खोजा और फिलिप्पुस, कुरनेलियुस और पतरस, दारोगा और पौलुस, वे एक दूसरे को पहले कभी नहीं मिले, फिर भी “कल के दिन के विषय में डींग मत मार” इस वचन का पालन करते हुए उन्होंने बपतिस्मा लेने में संकोच नहीं किया।
जैसे लोग जिन्होंने यूहन्ना द्वारा बपतिस्मा लिया था, उन्होंने यीशु के नाम से फिर से बपतिस्मा लिया, वैसे ही हमें सिय्योन में पिता, पुत्र , और पवित्र आत्मा के नाम से फिर से बपतिस्मा लेना चाहिए।