जैसे दाऊद ने यरूशलेम मंदिर के निर्माण के लिए सभी सामग्रियों को तैयार किया था, ठीक वैसे पिता ने जो दाऊद के रूप में आए, अपनी संतानों को सभी सत्य जानने दिया ताकि वे पूरे संसार में यरूशलेम स्वर्गीय माता का प्रचार कर सकें।
पिता ने अपनी संतानों को बाइबल की भविष्यवाणी के बारे में जागृत किया जो इस युग में पूरी हो रही है: “जीवन का जल यरूशलेम स्वर्गीय माता से बहता है, और संसार की हर जगह में जहां सुसमाचार का प्रचार हुआ है, बहुत सी आत्माएं जीवन पाती है और इससे यरूशलेम के तम्बू की जगह बढ़ती है।”
मेरे द्वारा देखे गए उपदेश