उद्धार की आशा और परमेश्वर की व्यवस्था

  • समय |
  • वाचन | 3082
भले ही सब लोग उद्धार की आशा करते हैं, फिर भी यदि वे मनुष्यों के नियम का पालन करते हैं, तो वे कैन की भेंट के जैसा व्यर्थ परमेश्वर की उपासना करते हैं।
जो लोग परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करते हैं, सिर्फ उन्हें उद्धार की आशीष दी जाती है।
मसीह जो अंजीर के पेड़ की भविष्यवाणी के अनुसार दूसरी बार आए, नई वाचा के द्वारा सारी मानव जाति के पापों को क्षमा करते हैं और उन्हें स्वर्ग के राज्य की ओर ले जाते हैं।
वीडियोओडियो
मेरे द्वारा देखे गए उपदेश