उद्धारकर्ता और न्यायाधीश

  • समय |
  • वाचन | 2149
लोग जो परमेश्वर के वचनों में चलते हैं और उसका पालन करते हैं, उनके लिए परमेश्वर उद्धारकरर्ता बनकर प्रकट होंगे,
और लोग जो सुसमाचार को नहीं मानते, उनके लिए परमेश्वर न्यायाधीश बनकर प्रकट होंगे।
चर्च जिसे परमेश्वर ने अपने लहू से मोल लिया और स्थापित किया, चर्च जो पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा देता है, चर्च जिस में पिता परमेश्वर हैं और लोग माता परमेश्वर पर भी विश्वास करते हैं, उस चर्च में हमारे परमेश्वर से हवा में मिलने का महान कार्य होगा।
जो अंतिम युग में नए नाम के साथ आते हैं, वह नई वाचा लेकर प्रकट होते हैं।
वीडियोओडियो
मेरे द्वारा देखे गए उपदेश