सब्त का दिन और सृष्टिकर्ता परमेश्वर

  • समय |
  • वाचन | 2592
-हमें इसलिए परमेश्वर के वचनों में कुछ न बढ़ाना और न कुछ घटाना चाहिए क्योंकि परमेश्वर के हर वचन में हमारे उद्धार के लिए परमेश्वर की इच्छा है।

सब्त सृष्टिकर्ता का यादगार दिन है जिन्होंने 6 दिन में आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की और विश्राम किया। बाइबल गवाही देती है कि परमेश्वर जिन्होंने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की एलोहीम परमेश्वर हैं अर्थात् पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर हैं। इस तथ्य को हमें जानने देने के लिए, परमेश्वर ने हमें आज्ञा दी कि तू विश्रामदिन को पवित्र मानने के लिये स्मरण रखना।

सब्त को पवित्र मानना परमेश्वर के लोगों का चिन्ह है और जो सब्त को अपवित्र करते हैं वे परमेश्वर के रोष का दण्ड पाएंगे।
वीडियोओडियो
मेरे द्वारा देखे गए उपदेश