कोरिया में खबरें

प्रिंटबंद करें

कोरिया के ग्यंगजु के ह्यनगोग और गिमहे के जिनयंग में चर्च ऑफ गॉड के नए मन्दिरों के उद्घाटन के लिए आराधना

  • देश | कोरिया
  • तिथि | 19/फरवरी/2018
ⓒ 2018 WATV
“उठ, प्रकाशमान हो, क्योंकि तेरा प्रकाश आ गया है, और यहोवा का तेज तेरे ऊपर उदय हुआ है”(यश 60:1)। बाइबल की भविष्यवाणी के अनुसार सत्य की ज्योति चमकाने वाले दो चर्च स्थापित हुए, और नए मन्दिरों के उद्घाटन के लिए आराधना आयोजित की गई। वे ग्यंगजु में ह्यनगोग चर्च और गिमहे में जिनयंग चर्च हैं। 19 फरवरी को, वर्ष 2018 में पहली बार नए मन्दिर के उद्घाटन के लिए आराधना ग्यंगजु में ह्यनगोग चर्च में आयोजित की गई थी। दो दिनों के बाद, 21 फरवरी को, गिमहे में जीनयोंग चर्च के सदस्यों ने नए मन्दिर के उद्घाटन के लिए आराधना मनाने की खुशी पाई। पिछले वर्ष के बाद(जब ग्यंगजु चर्च और गिमहे में नेडोंग चर्च स्थापित हुए थे) दोनों क्षेत्रों के सदस्यों ने फिर से चर्चों को स्थापित करने की आशीष पाई और गहराई से परमेश्वर को धन्यवाद देते हुए भव्य आशा के साथ वर्ष 2018 के लिए महान सुसमाचार की योजनाओं को चित्रित किया।

माता ने दोनों चर्चों को और साथ ही दुनिया भर के 7,000 चर्चों को आशीष दी और यह कहते हुए कि “पिता उन्हें सुसमाचार का प्रचुर परिणाम प्रदान करेंगे जो एकता के साथ कड़ी मेहनत करते हैं,” उन सदस्यों को प्रोत्साहित किया जिन्होंने नए मन्दिरों का निर्माण होने तक परिश्रम किया। साथ ही, माता ने बहुत ही उत्सुकता से चाहा कि भले ही लगातार जारी आर्थिक संकट और विपत्तियों के कारण कुछ मुश्किलें हैं, लेकिन हम अनन्त स्वर्ग के राज्य के मूल्य और परमेश्वर के प्रेम को स्मरण रखकर जिन्होंने मानवजाति के उद्धार के लिए लंबे समय के लिए बलिदान किया, अन्त तक विश्वास के मार्ग पर चलें।

प्रधान पादरी किम जू चिअल ने उन सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया जिन्होंने चर्चों को स्थापित करने, सुसमाचार का प्रचार करने और स्वयंसेवा करने में कड़ी मेहनत की, और उस चर्च की भूमिका पर जोर दिया जो उद्धार की ज्योति को चमकाता है और कहा, “परमेश्वर ने संसार के आत्मिक अंधकार को मिटाने के लिए और हमें सत्य और झूठ में भेद कराने के लिए सिय्योन को स्थापित किया है।” उन्होंने यह भी कहा, “जब हम परमेश्वर को प्रसन्न करते हैं, जो सभी कार्यों का संचालन करते हैं, तब हम किसी भी परिस्थितियों में सुसमाचार के कार्य को पूरा कर सकते हैं।” उन्होंने जोर दिया, “चूंकि माता ने हमें आशीष दी है, तो सब कुछ संभव है। आइए हम इस पर विश्वास करते हुए हमारे कार्य को पूरा करें(यश 66:7–8; 1यूह 1:5; यश 60:21)।”

चूंकि सदस्यों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, तो चर्च ऑफ गॉड, जो छोटे नगरों और गांवों में भी चर्चों का निर्माण करना जारी रखता है, वह सियोल, इनचान, टेबेक, छलवन, उइजंगबु, ओसन, जनजु, और ससान और साथ ही वोनजू में, जो शीतकालीन ओलंपिक के लिए प्रवेशद्वार का शहर है, नए मन्दिरों के उद्घाटन के लिए आराधनाएं आयोजित की जाएंगी।

ग्यंगजु में ह्यनगोग चर्च
ह्यनगोग चर्च ग्यंगजु में स्थित है, जहां साफ हवा और साफ पानी है। यह तीन मंजिला मंदिर जिसका बाह्य रूप मजबूत है, दूर से भी एक नजर में साफ दिखाई देता है। एक कप चाय साझा करने का कैफेटेरिया और बच्चों के लिए खेल का मैदान जैसी विभन्न सुविधाएं सदस्यों और स्थानीय पड़ोसियों को सुविधा प्रदान करने के लिए हैं। वह नावन स्टेशन और पश्चिम ग्यंगजु स्टेशन से करीब है और चर्च के पास ह्यंगसान नदी बहती है। यदि आप ह्यनगोग–म्योन कार्यालय के पास गुमजांग पुल को पार करें, तो आप जल्दी से ग्यंगजु आर्ट सेंटर, ह्यंगसंग पार्क और ग्यंगजु सिटी हॉल पहुंच सकते हैं।
स्थानीय सरकार के साथ मिलकर पड़ोसियों की मदद के लिए उपयोगी वस्तुओं का दान देने और फोहांग भूकंप पीड़ितों के लिए मुफ्त भोजन शिविर में भाग लेने के द्वारा सदस्य स्वयंसेवा कार्य करने में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम उन्हें, जो ग्यंगजु और फोहांग में लगातार आ रहे भूकंपों के कारण चिंतित हैं, फसह के बारे में बताना चाहते हैं जिसमें उद्धार की प्रतिज्ञा शामिल है।”

ⓒ 2018 WATV
कोरिया के ग्यंगजु के ह्यनगोग में चर्च अॉफ गॉड के नए मन्दिरों के उद्घाटन के लिए आराधना के बाद स्दस्यों ने उज्जवल चेहरों के साथ तस्वीर खिंचवाई।
ⓒ 2018 WATV
ग्यंगजु में ह्यनगोग चर्च

गिमहे में जिनयंग चर्च
गिमहे में जिनयंग चर्च उसकी तीन आयामी संरचना के साथ उत्कृष्ट दिखता है और वह आसपास के शांत और व्यवस्थित दृश्य के साथ अच्छा तालमेल बिठाता है। चर्च का भीतरी भाग जिसमें सफेद और पीला–हरा रंग जैसे विभिन्न रंगों से भरे हुए हैं, आगंतुकों को गरमाहट और तरोताजा महसूस कराता है।
गिमहे शहर में जिनयंग–उप उन क्षेत्रों में से एक है जो ग्यंगनाम प्रांत में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। बहुत से विदेशी जो पास के औद्योगिक परिसर में काम करते हैं, वे भी जिनयंग–उप में रहते हैं। गिमहे में जिनयंग चर्च के सदस्य यह कहते हुए सुसमाचार के लिए रूपरेखा बना रहे हैं, “माता के प्रेम से, हम स्थानीय लोगों को सांत्वना देना चाहते हैं जिन्हें व्यस्त दिनचर्या में खाली समय नहीं मिलता, और हम कोरिया के स्नेहपूर्ण हृदय के साथ अपने विश्व के दोस्तों को प्रोत्साहित भी करना चाहते हैं जो अपने घर से दूर रहते हुए थके हुए हैं।”

ⓒ 2018 WATV
गिमहे में जिनयंग चर्च