कोरिया में खबरें

प्रिंटबंद करें

70वां विदेशी मुलाकाती दल

  • देश | कोरिया
  • तिथि | 07/नवंबर/2016

7 नवंबर को जब शरद् ऋतु का सौंदर्य चरम पर था, 70वें विदेशी मुलाकाती दल के सदस्यों ने एक के बाद एक इनचान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में प्रवेश किया। वे मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका और यूरोप से आए; अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी इत्यादि 19 देशों के 96 चर्चों से लगभग 200 सदस्यों ने कोरिया की ओर उड़ान भरी। उनमें से 80 प्रतिशत से अधिक पदधारी सदस्य थे जो आगे रहकर सुसमाचार का कार्य करते थे, और उन्होंने पहले एक से ज्यादा बार कोरिया का दौरा किया था।

लंबे समय बाद दुबारा आए सुसमाचार के सेवकों और कोरिया में पहली बार आए सदस्यों का माता ने तहेदिल से स्वागत किया और फिर उनके परिश्रम की सराहना की और उन्हें यह कहते हुए दिलासा भी दिया कि उनके सभी परिश्रमों और प्रयासों के लिए स्वर्ग में ढेरों इनाम तैयार किए गए हैं। माता ने उनके प्रति अपने असीम स्नेह और प्रेम व्यक्त किया और बड़े हर्ष के साथ उनका अभिवादन किया। माता ने कहा कि, “पिता से बहुतायत से पवित्र आत्मा की आशीषें पाकर, संसार में अपने कठिन जीवन से थके हारे लोगों की प्रेम के साथ स्वर्ग की ओर अगुवाई करने के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास कीजिए।”

प्रधान पादरी किम जू चिअल ने उपदेश और विशेष व्याख्यान देते हुए कहा, “विशाल अंतरिक्ष का प्रबंध करने वाले सृष्टिकर्ता परमेश्वर ने जो कहा, वह अवश्य ही पूरा होता है,” और इससे उनमें विश्वास की मानसिकता को जागृत किया। और उन्होंने जोर देकर कहा, “हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम पापी हैं जो इस पृथ्वी पर पश्चाताप करने के लिए आए हैं, और अन्य सब लोगों को भी पश्चाताप करवाते हुए आइए हम अपने पश्चाताप को संपूर्ण बनाएं और सात अरब लोगों को प्रचार करने का मिशन पूरा करें।”

ⓒ 2016 WATV
मुलाकाती दल के कार्यक्रम मुख्य रूप से ओकछन गो एन्ड कम प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किए गए और वे बाइबल शिक्षण पर केंद्रित रहे, जैसे कि बाइबल सेमिनार, बाइबल प्रचार प्रतियोगिता, वीडियो शिक्षण इत्यादि। सदस्यों ने आराधना के दिन नई यरूशलेम फानग्यो मंदिर और सियोल, इनचान, डेजन इत्यादि के स्थानीय चर्चों का दौरा करते हुए स्वर्गीय पिता और माता के प्रेम को महसूस किया और कोरियाई भाई–बहनों के साथ एक–दूसरे को प्रोत्साहन और तसल्ली देते हुए खुशी–भरा समय बिताया। कोरिया में पहली बार आए सदस्यों के लिए एन सियोल मिनार, सियोल इतिहास संग्रहालय आदि का दौरा करते हुए सुसमाचार की पवित्र भूमि, कोरिया के अतीत और वर्तमान को गहराई से महसूस करने का मौका दिया गया। और उन्होंने अपने देशों की ओर प्रस्थान करने से एक दिन पहले चर्च ऑफ गॉड इतिहास संग्रहालय, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रचार के लिए संकल्प रैली में भाग लिया, और सभी कार्यक्रम समाप्त हो गए।

70वें विदेशी मुलाकाती दल के सदस्यों ने यह कहते हुए परमेश्वर को धन्यवाद और महिमा दी कि, “हालांकि यह छोटी अवधि की यात्रा थी, लेकिन माता ने हमें विश्वास के तेल से भर दिया है और पवित्र आत्मा के सारे हथियार बांधने दिया है ताकि हम सात अरब लोगों को प्रचार करने का मिशन पूरा कर सकें।” सदस्यों ने कहा कि, “यह विश्वास करते हुए कि परमेश्वर के वचन के अनुसार सात अरब लोगों को प्रचार करने का काम अवश्य ही पूरा होगा, हम माता के मन के साथ सदस्यों की देखभाल करेंगे, और चूंकि अब स्वर्ग का राज्य निकट आ गया है, इसलिए हम पश्चातापी मन के साथ सात अरब लोगों को उद्धार का समाचार सुनाएंगे।” ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनके मन में स्वर्ग का राज्य पहले से अधिक निकट आ गया है।

ⓒ 2016 WATV