कोरिया में खबरें

प्रिंटबंद करें

कोरिया के जेजु में चर्च ऑफ गॉड के नए मन्दिर के उद्घाटन के लिए आराधना

  • देश | कोरिया
  • तिथि | 06/अगस्त/2016
जेजु द्वीप जो “जेजु ज्वालामुखी द्वीप और लावा ट्यूब” के नाम पर एक यूनेस्को विश्व विरासत स्थल के रूप में सूचीबद्ध है, दुनिया के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है। हर वर्ष 1 करोड़ से अधिक घरेलू और विदेशी पर्यटक इस स्थल का दौरा करते हैं। जेजु चर्च का नया मन्दिर जेजु द्वीप की केंद्रीय जगह, यानी नगर निगम कार्यालय के नजदीक स्थापित हुआ है, और 6 अगस्त को इस नए मन्दिर के उद्घाटन के लिए आराधना आयोजित की गई।

ⓒ 2016 WATV
सब्त के दिन की आराधना के साथ आयोजित की गई उद्घाटन की आराधना में माता ने इस बात पर बार–बार खुशी व्यक्त की कि वह बहुत लंबे समय के बाद वहां के सदस्यों से मिल सकी, और माता ने सदस्यों की सराहना की जिन्होंने नए मन्दिर का निर्माण होने तक एक मन होकर कड़ी मेहनत की थी। माता ने आग्रह के साथ प्रार्थना की कि जेजु द्वीप में हर चर्च ऐसा आशीषित स्थान बने जो परमेश्वर की महिमा दूर–दूर तक फैलाता है।
ⓒ 2016 WATV


प्रधान पादरी किम जू चिअल ने इस बात की बधाई दी कि शुरुआती दिनों में जेजु द्वीप में केवल एक छोटा सा हाउस चर्च था, लेकिन आज एक बड़े मन्दिर का निर्माण किया गया है, और उन्होंने प्रार्थना की कि बहुत से निवासी वहां उद्धार पाएं। उन्होंने जोर देकर कहा, “इस युग में जो अनन्त जीवन देने वाले पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर से मिले हैं, वे सच में सबसे आशीषित और आनन्दित लोग हैं। चूंकि हमने ऐसी आशीषों को पाया है, हमें पूरे जेजु द्वीप में और उससे आगे बढ़कर पूरे संसार में 7 अरब लोगों को माता परमेश्वर का प्रेम देना चाहिए और सच्चे आनन्द में संसार के सभी लोगों की अगुवाई करनी चाहिए।”

ⓒ 2016 WATV


जेजु चर्च एक शानदार व परिष्कृत इमारत है जिसकी 5 मंजिलें जमीन से ऊपर और दो जमीन के नीचे हैं। जेजु के क्षेत्रीय तटरक्षक मुख्यालय, समुद्री पुलिस प्रशिक्षण केंद्र इत्यादि कई स्थानीय व सरकारी संस्थानों और उद्योगों ने पुष्पमाला भेजकर नए मन्दिर के उद्घाटन की बधाई दी। आसपास के नागरिकों ने बताया, “पहले, हमने बस सोचा कि चर्च की इमारत बहुत सुंदर है, लेकिन यह जानने के बाद कि चर्च ने स्वयंसेवा कार्य के लिए इंग्लैंड की रानी का पुरस्कार पाया है, हम बहुत चकित हुए,” और चर्च के स्वयंसेवा कार्य में भाग लेने की इच्छा जताई।

अब तक जेजु चर्च के सदस्यों ने ओले ट्रेल, साग्ये–री स्पोर्ट्स पार्क, वेदो–डोंग में यनडे बंदरगाह और सगुइपो इलहो चौक के आसपास जहां नागरिकों और पर्यटकों का आना–जाना लगा रहता है, पर्यावरण सफाई अभियान चलाया है और वे रक्तदान ड्राइव, किसानों की मदद इत्यादि विभिन्न स्वयंसेवा कार्य करने में आगे रहे हैं। परमेश्वर के प्रेम के साथ अपना मिशन पूरा करने और स्वयंसेवा कार्य के द्वारा समुदाय में योगदान देने का संकल्प करते हुए, सभी सदस्य एक आवाज में चिल्लाए, “चर्च ऑफ गॉड में आप सब का स्वागत है!”