ⓒ 2014 WATV
कोरिया के इनचान में छंछन चर्च ऑफ गॉड के नए मन्दिर के उद्घाटन के लिए आराधना
यरूशलेम से बह निकल रहा जीवन का जल और माता के प्रेम की सुगंध पूरे संसार में फैलाएं
16 अगस्त को कोरिया के इनचान में छंछन चर्च ऑफ गॉड के नए मन्दिर के उद्घाटन के लिए पवित्र आराधना सब्त के दिन की दोपहर की आराधना के साथ आयोजित की गई थी। इनचान में छंछन चर्च के सदस्यों ने, जिन्होंने उद्घाटन समारोह की उत्सुकता से प्रतीक्षा की थी, पड़ोसी क्षेत्रों के चर्चों के सदस्यों के साथ, धन्यवाद और आभार से भरकर आराधना में भाग लिया।
नए सिरे से समर्पित किया गया यह नया मंदिर तीन मंजिला भवन है। मूल भवन के दोनों तरफ दो उपभवन जुड़ने से यह ㄷ के आकार का होता है। इमारत का बाह्य रूप बहुत रमणीय है और मजबूत किले या गढ़ का आभास पैदा करता है। भवन का भीतरी भाग उज्ज्वल और साफ है, और इसमें दो मंजिला मुख्य आराधनालय है, और यह परमेश्वर के वचनों को सिखाने और भाईचारे का प्रेम बांटने के लिए फेलोशिप कक्ष, बहुउद्देशीय कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष, भोजनालय इत्यादि जैसी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।
माता ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद स्वयं समारोह में भाग लिया, और पिता परमेश्वर को सुंदर और बड़ा मंदिर देने के लिए धन्यवाद देने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने उन सदस्यों को, जिन्होंने परमेश्वर को नया मंदिर समर्पित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी, आशीष देने की प्रार्थना की। उन्होंने यह भी प्रार्थना की कि छंछन चर्च में और पूरे संसार के सभी चर्चों में नई वाचा के बहुत से सेवक पैदा हों और सदस्य ऐसा पर्याप्त विश्वास रखें जिससे वे विपत्तियों से बच सकें और शैतान के किसी भी प्रकार की बाधा या विरोध के बावजूद स्वर्ग में प्रवेश कर सकें, और स्वर्ग की आशा रखते हुए कठिनाइयों को पार करें और प्रेम में एकजुट रहें।
प्रधान पादरी किम जू चिअल ने “मसीह की सुगन्ध और माता की सुगन्ध,” इस विषय के द्वारा मसीहियों के मिशन पर जोर दिया।
ⓒ 2014 WATV
ऐसा कहा जाता है कि जिसकी बच्चे को जरूरत है, वह माता की सुगन्ध है। जब बच्चा माता की गन्ध को सूंघता है, वह भावात्मक रूप से खुद को सुरक्षित और आरामदेह महसूस करता है, और स्थिरतापूर्वक बच्चे का विकास होता है। बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित और आरामदेह जगह माता की गोद है और हमारी आत्मा के लिए भी वैसा ही है। बाइबल जो मानव जाति को उद्धार प्राप्त करने के लिए बुद्धि देती है, बताती है कि आत्मिक दुनिया में भी पिता, माता और उनकी संतान मौजूद हैं। पवित्र आत्मा के युग में पवित्र आत्मा और दुल्हिन, अर्थात् स्वर्गीय पिता और माता संतानों को जीवन का जल देने के लिए बुला रहे हैं। चूंकि हमें “मसीह को पहचानने की सुगन्ध” को फैलाने का मिशन सौंपा गया है, इसलिए हमें पूरे संसार में माता की सुगन्ध फैलाकर माता की महिमा को प्रकट करना चाहिए और उन भाइयों और बहनों को जो अब तक माता की सुगन्ध नहीं सूंघ पाए और संसार में भटक रहे हैं, माता की गोद में ले आना चाहिए।(2तीम 3:15; मत 6:9; 2कुर 6:17–18; गल 4:26; 2कुर 2:12–16; यश 60:1–5; प्रक 22:17; उत 1:26–27)
माता ने आराधना के अन्त में सदस्यों को स्मरण कराया कि पिता परमेश्वर ने इनचान में भी शीघ्रता से सुसमाचार का कार्य पूरा किया है जैसे कि भविष्यवाणी की गई, “छोटे से छोटा एक हजार हो जाएगा और सब से दुर्बल एक सामर्थी जाति बन जाएगा।”(यश 60:22) और सदस्यों से निवेदन किया कि स्वर्ग को सोचते हुए हमेशा हिम्मत रखें और अधिक मेल–मिलाप बढ़ाएं। छंछन चर्च के सदस्यों ने जुबली वर्ष की आशीषों के साथ नया मन्दिर समर्पित करने की आशीष देने के लिए एलोहीम परमेश्वर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “अब भी बहुत से पड़ोसी चर्च ऑफ गॉड या माता परमेश्वर के बारे में नहीं जानते, मगर वे चर्च के बारे में रुचि दिखाते हैं। हम हार्दिकता से स्वयंसेवा के कार्य करने के द्वारा उनके निकट जाएंगे और माता की महिमा को प्रदर्शित करेंगे, ताकि हम उन्हें माता के जीवन का जल और माता के प्रेम की सुगंध पहुंचा सकें जिनकी उन्हें सबसे अधिक जरूरत है।” और सदस्यों ने नए मन्दिर को अच्छे फलों से भरा “सुसमाचार का भवन” बनाने की महत्त्वाकांक्षा भी प्रकट की।
ⓒ 2014 WATV